कमाल के शेयर: Mutual Funds बढ़ा रहे होल्डिंग, कराएंगे कमाई | GoodReturns

2023-11-01 2

सबसे ज्यादा रिसर्च करके Mutual Funds शेयरों में निवेश करते हैं. ऐसे में अगर खास शेयरों में म्यूचुअल फंड होल्डिंग बढ़ा रहे हैं, तो उन पर ध्यान दिया जा सकता है। अगर चालू वित्तीय वर्ष की दूसरी तिमाही में कई शेयरों में म्यूचुअल फंड कंपनियों ने अपनी होल्डिंग बढ़ाई है। यहां पर हम ऐसे ही टॉप 5 कंपनियों के बारे में बता रहे हैं. म्यूचुअल फंड कंपनियां ऐसे शेयरों में निवेश करना पंसद करती हैं, जो कंपनियां प्रबंधन के लिहाज से अच्छी हों और लम्बे समय तक अच्छा रिटर्न दे सकें। यही कारण है कि जब भी किसी कंपनी में म्यूचुअल फंड कंपनियां निवेश शुरू करती हैं या अपना निवेश बढ़ाती हैं, तो उन पर निवेशक ध्यान देते हैं।

#mutualfunds #shares #investment

~PR.147~ED.148~GR.124~HT.98~